नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र में प्रतिभाग करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को चार दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर रवाना हो चुके हैं। लेकिन खास बात यह है कि उनका विमान अमेरिका के लिए अफगानिस्तान होते हुए सीधे हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होते हुए अमेरिका पहुंचेंगे। इसके लिए पाकिस्तान सरकार की ओर से अनुमति दे दी गई है। माना जा रहा है कि अफगानिस्तान में चल रहे संकट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसके लिए भारत सरकार ने पाकिस्तान से हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की अनुमति मांगी थी, जिस पर उसने हामी भर दी है।