नई दिल्ली। भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमेन से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच रक्षा, व्यापार व निवेश और जलवायु परिवर्तन सहित अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। भारतीय विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि उन्होंने अफगानिस्तान, इंडो-पैसिफिक क्षेत्र, कोविड-19 महामारी के विकास की भी समीक्षा की और संयुक्त राष्ट्र में सहयोग और पारस्परिक हित के अन्य क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।