एनएचआईडीसीएल के महाप्रबंधक ने एलजी मनोज सिन्हा से की मुलाकात

जम्मू-कश्मीर। एनएचआईडीसीएल के महाप्रबंधक केके पाठक ने श्रीनगर में एलजी मनोज सिन्‍हा से मुलाकात कर जोजिला व जेड मोड़ टनल के कार्य की प्रगति की जानकारी दी। इसके अलावा पद्मश्री जावेद अहमद टाक व अन्य कई प्रतिनिधिमंडलों ने भी एलजी से मुलाकात कर जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। महाप्रबंधक केके पाठक ने कहा कि जोजिला और जेड मोड़ टनल का कार्य सही दिशा में चल रहा है और तय समय पर दोनों टनल का काम पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोनामर्ग लद्दाख सड़क संपर्क सर्दी में भी खुला रहेगा। पदमश्री जावेद अहमद टाक ने जम्मू कश्मीर दिव्यांग संघ के अध्यक्ष अब्दुल रशीद भट के साथ एलजी से मुलाकात की और प्रदेश में दिव्यांग वर्ग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने दिव्यांगों के लिए विशेष रोजगार अभियान के अलावा दिव्यांगों की पेंशन में बढ़ोतरी की मांग उठाई। निजी क्षेत्र में दिव्यांगों को आरक्षण व सरकारी कार्यालयों में सरलता से उनकी बात सुनी जाए, इसकी व्यवस्था करने पर भी बल दिया। उपराज्यपाल ने आश्वासन दिया कि दिव्यांगों की जायज समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। ऑल जेएंडके लोक कलाकार संघ के अध्यक्ष गुलजार भट ने भी एलजी से मुलाकात कर प्रदेश में लोक संस्कृति को बढ़ावा देने पर सुझाव दिए। इसी तरह जेकेएफएमएसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शब्बीर हैदर की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने एलजी से मुलाकात कर जेएंडके फिल्म पॉलिसी लाने के लिए आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *