उत्तराखंड। मौसम विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे में राज्य के कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्रों के पर्वतीय इलाकों में गर्जना के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं राजधानी देहरादून सहित लगभग सभी इलाकों में शनिवार सुबह से ही मौसम साफ रहा। चारधाम यात्रा मार्ग भी सुचारू हैं। मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम के मुताबिक राजधानी दून व आसपास के इलाकों में आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ में बादल विकसित होने की संभावना जताई गई है, लेकिन बारिश की संभावना कम ही है। दूसरी ओर शुक्रवार को राजधानी के आसपास के इलाकों में बादल छाए रहे। कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। बूंदाबांदी के चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कमी आई, जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत की सांस ली। वहीं लगातार बारिश से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर राजनगर में भूस्खलन होने से लोग खौफजदा हैं। सभासद नवीन नवानी और विजय खंडूड़ी ने बताया कि हेमंत, गजेंद्र, दुर्गा प्रसाद, पान सिंह सहित कई लोगों के मकान भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं। साथ ही नगर को आपूर्ति करने वाली पेयजल लाइन भी भूस्खलन के कारण टूट गई थी।