जम्मू-कश्मीर। कश्मीर की हसीन वादियों में फिर से बॉलीवुड के बड़े निर्माता रुख कर सकते हैं। पर्यटन विभाग ने बॉलीवुड के तमाम बड़े फिल्म निर्माताओं को कश्मीर आकर फिल्मों की शूटिंग करने का न्योता दिया है। मुंबई में पर्यटन विभाग के निदेशकों ने रिलायंस एंटरटेनमेंट, यशराज प्रोडक्शन, मुकेश भट्ट प्रोडक्शन, प्रोड्यूसर गिल्ड, मोशन पिक्चर एसोसिएशन ऑफ अमेरिका, एक्सेल एंटरटेनमेंट और अन्य प्रोडक्शन हाउस से मुलाकात की। कश्मीर पर्यटन विभाग के निदेशक जी एन इट्टू ने कश्मीर और विवेकानंद राय ने जम्मू के पर्यटन स्थलों की उक्त प्रोडक्शन हाउस के मालिकों को जानकारी दी। उक्त अधिकारियों ने निर्माताओं को जम्मू और कश्मीर में फिल्म पर्यटन की क्षमता और बॉलीवुड के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करने की आवश्यकता को रेखांकित किया। बताया कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने नई फिल्म नीति लांच की है। इसके तहत फिल्मों की शूटिंग के लिए सिंगल विंडो तंत्र उपलब्ध करवाया जाएगा। विभाग इसे लेकर हर तरह का सहयोग करेगा। वहीं लगभग सभ निर्माताओं ने जम्मू कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग करने की हामी भरी है। आने वाले दिनों में उक्त प्रोडक्शन हाउस अपने नए प्रोजेक्ट में जम्मू-कश्मीर को शामिल कर सकते हैं।