जम्मू-कश्मीर। उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में अपने दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने डिग्री कॉलेज में कांफ्रेंस हॉल का उद्घाटन किया। इस हॉल को 1.14 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इस अवसर पर उपायुक्त बारामुला भूपिंदर कुमार, निदेशक कॉलेज प्रोफेसर (डॉ) यास्मीन आशाई, प्राचार्य प्रोफेसर मुश्ताक अहमद लोन, अध्यक्ष एमसी बारामुला तौसीफ रैना, विभिन्न विभागों के प्रमुख, संकाय सदस्य सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री ने छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ एक संवाद सत्र में शैक्षिक परिप्रेक्ष्य से संबंधित अपने विचार साझा किए। उन्होंने उत्कृष्टता के अपेक्षित मानकों को पूरा करने के लिए कॉलेज प्रशासन की सराहना की। साथ ही मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया।