प्रदेश के सभी वन्यजीव अभ्यारण्यों में 18 वर्ष तक के बच्चों को मिलेगा नि: शुल्क प्रवेश: सीएम
उत्तराखंड। जिम कॉर्बेट, राजाजी टाइगर रिजर्व समेत प्रदेश के सभी वन्यजीव अभ्यारण्यों और चिड़ियाघरों में अब 18 साल तक के बच्चों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन्यजीव सप्ताह के मौके पर दून चिड़ियाघर में आयोजित कार्यक्रम में की।। इतना ही नहीं, उन्होंने एलान किया कि वन्य जीव और वनों से जुड़े पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सीएम यंग एंटरप्रेन्योरशिप योजना के तहत एक लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के बच्चे वन्यजीवों के साथ ही वनों के प्रति और अधिक संवेदनशील हो, इसके लिए राज्य के जिम कॉर्बेट और राजाजी टाइगर रिजर्व समेत सभी टाइगर रिजर्व, वन्यजीव अभ्यारण्यों और वन्यजीव विहारों में अब 18 साल तक के बच्चों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की इस घोषणा से देशभर के 45 करोड़ बच्चे लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जिम कॉर्बेट और राजाजी टाइगर रिजर्व समेत वन्यजीव अभयारण्यों और वनों पर आधारित पर्यटन में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इसी के मद्देनजर हाल ही में ही सरकार की ओर से लागू की गई युवा नीति के तहत सीएम यंग एंटरप्रेन्योरशिप योजना में एक लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री इस बात की भी घोषणा की कि जिम कॉर्बेट और राजाजी टाइगर रिजर्व समेत सभी वन्यजीव अभयारण्यों में विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही संविदा में कार्यरत कर्मचारियों के परिजनों को भी साल में दो बार निशुल्क भ्रमण की सुविधा मिलेगी।