देश-विदेश। चीन और ताइवान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। तथा अब हालात ऐसे हो गए हैं कि कभी भी युद्ध छिड़ सकता है। जहां चीन लागातार ताइवान और उसके मसले पर अमेरिका को अपनी आक्रामकता दिखा रहा है, वहीं ताइवान में घुसपैठ की भी कोशिश कर रहा है। सूत्रो के मुताबिक बताया जा रहा है कि चीन से बढ़ते खतरे के मद्देनजर ताइवान 400 से अधिक अमेरिकी एंटी शिप हार्पून मिसाइलें खरीदेगा। यूएस-ताइवान बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष रूपर्ट हैमंड-चैम्बर्स का हवाला देते हुए बताया गया कि इसके लिए बोइंग के साथ एक अनुबंध किया गया है। इस अनुबंध के तहत अमेरिकी नौसेना वायु प्रणाली कमान पहली बार ताइवान को अमेरिकी एंटी शिप हार्पून मिसाइलें देगा। हांलाकि, इससे पहले देश ने इसका शिप-लॉन्च संस्करण खरीदा था।
इस महीने यूएस हाउस के स्पीकर केविन मैकार्थी ने कैलिफोर्निया में ताइवान के राष्ट्रपति साई इंग-वेन की मेजबानी की और चीन से बढ़ते खतरों के मद्देनजर ताइवान को हथियारों की डिलीवरी में तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया। जिसके कारण चीन बौखलाया है और उसने अपने आक्रमक रवैये को बढ़ा दिया। बता दें कि अभी हाल ही के दिनों में चीन द्वारा ताइवान की सीमा में घुसपैठ की खबरें लगातार आ रही हैं। वहीं पिछले वर्ष अगस्त में जब अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की तत्कालीन सभापति नैंसी पेलोसी ताइवान आई थीं तब भी चीन ने ताइवान के चारों ओर लाइव फायर मिसाइल लॉन्च कर दी थी। वहीं चीनी कम्युनिस्ट पार्टी पर हाउस सेलेक्ट कमेटी के रिपब्लिकन चेयरमैन माइक गैलाघेर ने कहा कि वह सऊदी अरब जाने से पहले ताइवान के हार्पून एंटी-शिप मिसाइल प्राप्त करने के तरीकों की तलाश करना चाहते हैं। बताया गया कि वर्ष 2020 में ताइवान ने बताया था कि उसने अपने सैन्य आधुनिकीकरण के प्रयासों के अंतरगत भूमि-आधारित बोइंग-निर्मित हार्पून एंटी-शिप मिसाइल खरीदने की योजना बनाई है।