ये फूड्स कैल्सियम से हैं भरपूर, हड्डियों को बनाए मजबूत और दुरुस्त

हेल्‍थ। स्‍वस्‍थ शरीर के लिए कई तरह के पोषक तत्वों और विटामिन्स की आवश्‍यक होती है। उन्ही में से एक कैल्शियम है। कैल्शियम हड्डियों को मजबूत रखने के लिए बहूत आवश्‍यक होता है। नॉन वेज के तमाम फूड्स में कैल्शियम काफी मात्रा में होता है और ऐसे लोगों में इसकी कमी जल्दी पूरी हो सकती है। लेकिन अब सवाल ये उठता है कि जो लोग वेजीटेरियन हैं उन लोगों में इसकी कमी कैसे पूरी हो। अधिकतर लोग कैल्शियम की पूर्ति के लिए डेयरी प्रोडक्ट्स पर ही निर्भर होते हैं, जबकि कैल्शियम आसनी से कई प्रकार के फूड्स से भी प्राप्त किया जा सकता है। तो चलिए आज हम आपको दूध के अलावा कुछ हेल्दी फूड्स बताते हैं जिनके सेवन से कैल्शियम इंटेक बढ़ेगा और बॉडी फिट रहेगी।

ब्रोकली

हेल्‍थ एक्‍सपर्ट के मुताबिक ब्रोकली में कैल्शियम भरपूर मात्रा में मौजूद होता है। ब्रोकली ली एक “सुपरफूड” है। जिसमें विटामिन सी, के और फोलेट होता है, जो सभी सेल ग्रोथ और रिप्रोडक्शन को नियंत्रित करने में मदद करता है, ये हरी सब्जी एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है। इसके नियमित सेवन से शरीर के कैल्शियम की कमी नहीं होती।

टोफू

टोफू कैल्शियम का सबसे अच्‍छा स्‍त्रोत है। इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है। साथ ही इसमें फाइटोएस्ट्रोजेन जैसे आइसोफ्लेवोन्स भी पाए जाते हैं। ये बैड यानी एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी मदद करता है, इसके सेवन से मोटापा, हार्ट अटैक और डायबिटीज जैसी बीमारियों से निजात मिलता है।

दाल और फलियां

दाल और फलियों में भी कैल्शियम प्रोटीन समेत पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा होती है। अगर आप सही मात्रा में दाल और फलियों को अपनी डाइट में शामिल करें तो इससे हेल्थ को कई फायदे मिलेंगे। दालों और फलियों में कैल्शियम के अलावा फाइबर प्रोटीन और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो ओवरऑल हेल्थ को इंप्रूव कर सकते हैं। इनका रोजाना सेवन करना चाहिए।

बादाम

कैल्शियम की कमी पूरी करने के लिए बादाम को बढ़िया ड्राइफ्रूट माना जाता है। सभी नट्स के मुकाबले सबसे ज्यादा कैल्शियम बादाम में पाया जाता है। बादाम में कैल्शियम के अलावा भी कई पोषक तत्व जैसे प्रोटीन, फाइबर , मैग्नीशियम, मैंग्नीज और विटामिन ई भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। आप हर दिन स्नैक्स के रूप में करीब 28 ग्राम बादाम ले सकते हैं। इससे आपको प्रोटीन, मैग्नीशियम और हेल्दी फैट भी मिलेगा। बादाम खाने से ब्लड प्रेशर कम करने में मदद मिलती है और मेटाबॉलिक डिजीज से बचाव होता है।

संतरा

संतरा विटामिन सी का अच्छा सोर्स माना जाता है। यह इम्यून सिस्टम को स्ट्रॉन्ग बनाने में मदद करता है। ये बॉडी में मौजूद सैल्स को डैमेज होने से रोकता है। एक गिलास ऑरेंज जूस में लगभग 300 mg कैल्शियम पाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *