जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दुर्गम इलाकों में अब कोविड वैक्सीन सहित अन्य जरूरी सामान पहुंचाना बेहद आसान होगा। दवाओं सहित आपात स्थिति में जरूरी सामान पहुंचाने के लिए ड्रोन की सेवा ली जाएगी। सीएसआईआर-आईआईआईएम जम्मू में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह की मौजूदगी में ड्रोन का सफल ट्रायल किया गया। इसमें आईआईआईएम से ड्रोन के माध्यम से मढ़ इलाके में स्थित अस्पताल तक दस किलो भार के बक्से में कोविड वैक्सीन पहुंचाई गई। बेंगलुरू स्थित नेशनल एरोस्पेस लेबोरेटरी में स्वदेशी निर्मित यह ड्रोन अपने साथ बीस किलोग्राम भार उठाकर ले जा सकता है। इसका अपना वजन लगभग 55 किलोग्राम है। पहले ट्रायल में इसमें दस किलो वजन भेजा गया। इसे स्वास्थ्य क्षेत्र के अलावा बाढ़, हिमस्खलन जैसी आपदाओं में खाद्य और दवाएं भेजने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। आईआईआईएम से मढ़ अस्पताल तक के लिए ड्रोन ने हवाई मार्ग 11.5 किलोमीटर का सफर तय किया। यही नहीं ड्रोन को अस्पताल की छत पर बनाए गए गोल घेरे में सफलता पूर्वक उतारा गया।