जम्मू-कश्मीर में घरेलू उत्पादों का बढ़ेगा निर्यात…
जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए निर्यात गतिविधियों का विस्तार किया जा रहा है। श्रीनगर में अगले 15-20 दिन में कारगो टर्मिनल को शुरू किया जा रहा है। इसमें अधिक उड़ानों के लिए रास्ता खुल जाएगा। इससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर घरेलू निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ लुल्लू समूह की ओर से श्रीनगर से दुबई के लिए चार दिसंबर को पहली खेप भेजी जा रही है। श्रीनगर में टर्मिनल पर काम किया जा रहा है। टर्मिनल शुरू होने से घरेलू सामान को वहां रखा जा सकेगा। निर्यात गतिविधियों में घाटी से कृषि और बागवानी पर अधिक ध्यान केंद्रित होगा। बाहरी निर्यात को आकर्षित करने के लिए सब्सिडी का प्रावधान भी रखा गया है। प्रदेश में निर्यात के लक्ष्य को 1500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 5000 करोड़ करने पर लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में सस्ती बिजली उपलब्ध करवाने पर काम किया जा रहा है। प्रदेश में आने वाले समय में स्मार्ट फैकटिरयां के लिए सस्ती बिजली की उपयुक्त जगह दी जाएगी। केंद्र के प्रयासों के बीच जम्मू कश्मीर की ओर से 400 बिलियन डालर निर्यात के लक्ष्य में सहयोग देने पर काम किया जा रहा है। जम्मू कश्मीर में अब तक 29 हजार करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं और दिसंबर तक इसे 35 हजार करोड़ करने का लक्ष्य है, इसी तरह मार्च 2022 तक यह आंकड़ा 50 हजार करोड़ तक करने का लक्ष्य है। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान प्रमुख रंजन प्रकाश ठाकुर ने कहा कि निर्यात गतिविधियों को बढ़ाया जा रहा है। इसमें श्रीनगर और जम्मू से प्रमुख रूप से नई पहल की जा रही है। इसके लिए हवाई सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। इससे घरेलू उत्पादों की मांग बढ़ेगी।