मेष- मेष राशि के लोग यदि किसी कंपनी के मालिक हैं तो वह अपनी वाणी और व्यवहार के जरिए ऑफिस का वातावरण कूल रखें. व्यापारी स्टॉक मेंटेनेंस को लेकर सतर्कता बरतें न ओवर स्टॉक करें और न ही शॉर्टेज होने दें. ग्राहकों को वेराइटी भी मिलनी चाहिए. युवाओं को लक्ष्य पर निशाना साधकर मेहनत करनी होगी, तभी उन्हें मन मुताबिक परिणाम हासिल होंगे. परिवार में आपसी संबंधों में खटास रखना ठीक नहीं है, उसे सुधारने का प्रयास करना चाहिए. इंफेक्शन के चलते बीमार होने की आशंका है, इसलिए अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें.
वृष- इस राशि के नौकरीपेशा लोग सहकर्मियों के साथ स्नेह का व्यवहार रखें, उनके साथ तालमेल बनाकर चलें. व्यापारियों को यदि कर्मचारियों पर किसी कारणवश क्रोध आ रहा है तो संयमित बर्ताव करें, अधिक क्रोध पर वह नौकरी छोड़कर जा सकते हैं. युवा अपने पसंदीदा कार्यों को प्राथमिकता देते हुए उनको पूरा करने के लिए पूरे समर्पण से जुटें, तभी उन्हें संतुष्टि मिलेगी. परिवार में छोटी-छोटी गलतियों पर किसी पर नाराजगी करना ठीक नहीं, माफ करने की आदत भी बनाएं, भविष्य के तनाव से मुक्त रहेंगे. आर्थराइटिस रोगियों को नियमित एक्सरसाइज में कोताही नुकसानदेह हो सकती है, दिनचर्या सुधार में विशेष ध्यान देना होगा.
मिथुन- मिथुन राशि के लोग यदि किसी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं तो टीम लीडर साथियों पर कठोर नियम लागू न करें, फ्लेक्सिबल माहौल से बेहतर परिणाम मिलेंगे. व्यापारियों के लिए धन इंतजाम को लेकर की जाने वाले प्रयासों को सफलता मिलती नजर आ रही है. किसी व्यक्ति से बड़ी रकम उधार के तौर पर मिल सकती है. जिन युवाओं का मन अध्यात्म से जुड़ रहा है तो भजन कीर्तन से मन को शांति मिलेगी. जीवनसाथी को करियर के लिए प्रेरित करें. करियर बनाने के लिए परिश्रम तो करना ही होता है, याद भी रखना होता है. सेहत को लेकर कुछ चिंताएं घेर सकती हैं, लेकिन सिर्फ परेशान होने से काम नहीं चलने वाला है, स्वास्थ्य में सुधार करने के लिए डॉक्टर के निर्देशों का कठोरता से पालन करना होगा.
कर्क- इस राशि के लोगों को काम करने में अधीनस्थ व कर्मचारियों से मदद मिलेगी, उनकी मदद व सहयोग से काम समय पर पूरा करने में बड़ी जीत हासिल कर सकेंगे. सकारात्मक ग्रहों की स्थिति व्यापारियों के फेवर में है, जिस कारण उनके अटके हुए सरकारी काम तेज गति से पूर्ण होंगे. युवाओं को सिर्फ कल्पना में ही समय बर्बाद नहीं करना चाहिए, कल्पना को हकीकत में बदलने के लिए प्रयास भी करने होंगे. काम के साथ-साथ परिवार का भी ख्याल रखें, आपके कुछ जिम्मेदारी परिवार के प्रति भी बनती हैं. डॉक्टर की ओर से मिली सलाह को बीमार चल रहे लोगों को हल्के में नहीं लेना चाहिए, बातों को अनसुना करने पर बीमारी बढ़ सकती है.
सिंह- सिंह राशि के लोग ऑफिस के कामकाज से फोकस कमजोर न पड़ने दें, फोकस कमजोर पड़ने पर काम पेंडिंग में जा सकते हैं. व्यापारियों को भविष्य की कार्य योजनाओं पर आज से ही काम शुरू कर देना चाहिये. विद्यार्थी वर्ग किसी भी विषय को हल्के में न लें, हर विषय की अपनी अलग अहमियत है इसलिए हर विषय को गहराई से जानने का प्रयास करें. घरेलू समस्या के मामले में तथ्यों को बिना जाने समझे एकतरफा राय न बनाएं अन्यथा बेवजह की परेशानियों में घर सकते हैं. जितना हो सके व्यायाम को जीवनशैली से जोड़े, इसके साथ ही इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं.
कन्या- इस राशि के लोगों को यदि सहकर्मियों के कार्यों के मूल्यांकन का काम सौंपा गया है, तो मूल्यांकन करते समय ईमानदारी बरतनी होगी और बिना पक्षपात किये हुए अपना काम करने होंगे. व्यापारियों के आज सभी विलंबित कार्यों के आसानी से पूरे होने के कारण मन शांत और प्रसन्न रहेगा. बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश में निराशा हाथ लगने से परेशान हो सकते हैं, लेकिन धैर्य रखकर प्रयास जारी रखें जल्दी ही आपको अपेक्षित नौकरी मिलेगी. परिवार के लोगों और पुराने मित्रों के प्रति सौम्य व्यवहार रखें. उनके साथ अपने संबंधों को सदैव अच्छा रखने की कोशिश करें. जिन लोगों को बीपी या शुगर की दिक्कत पहले से है वह लोग सेहत को लेकर खास सजग रहें.
तुला- तुला राशि के लोगों के मन में विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में एक कुछ नए आविष्कार करने की जिज्ञासा उठेगी, जिसमे आप प्रयास करने पर सफल भी होंगे. ग्रहों की स्थितियां अनुकूल होने से बर्तन या धातु का कारोबार करने वाले व्यापारियों को अपेक्षित लाभ होने की संभावना है. युवाओं को दिन की शुरुआत हनुमान जी की आराधना से उन्हें मीठे का भोग लगाकर करनी चाहिए, इससे उनका सारा दिन प्रसन्नता के साथ बीतेगा. परिवार में किसी बात को लेकर आप नाराज हैं तो बात कर उसे सुलझाने का प्रयास करना चाहिए. मौसम में आए बदलाव से सिर-शरीर में दर्द उठ सकता है, लेकिन इसको लेकर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, कुछ देर आराम के बाद दर्द में भी आराम मिल जाएगा.
वृश्चिक- इस राशि के लोग प्लानिंग करके ही किसी प्रोजेक्ट में शामिल हो, बिना पूरी तैयारी खुद को बड़े प्रोजेक्ट या काम में शामिल करना नुकसानदेह हो सकता है. बड़े व्यापारी सोचा मुनाफा पाने में असफल हो सकते है, मन मुताबिक लाभ न होने पर मन हतोत्साहित न करें. युवा महत्वपूर्ण कार्यों में फोकस बनाए रखें, काम से ध्यान भटकाने पर गलती होने की संभावना बढ़ सकती है. परिवार से दूर रह कर आजीविका या अन्य कार्य करने वाले अपने परिवार के लोगों के संपर्क में भी रहें. हेल्थ में एसिडिटी की समस्या परेशान कर सकती है, इसलिए आहार में हल्का और सुपाच्य भोजन को शामिल करें.
धनु- धनु राशि के लोगों को दिन की शुरुआत उत्साह के साथ करनी होगी, क्योंकि आज सारा दिन काम को लेकर भाग दौड़ बनी रहेगी. आपके ग्राहक ही आपका सबसे बड़ा विज्ञापन होते हैं इसलिए किसी भी ग्राहक से या बड़े व्यापारी से कोई विवाद न करें अन्यथा यह विवाद आपको महंगा पड़ सकता है. विद्यार्थियों के लिए समय का सदुपयोग जरूरी है, इसलिए इसे ही बेमतलब के काम में बर्बाद न करें. अपनों पर भरोसा करें और उनके साथ तालमेल बनाकर चलें क्योंकि आर्थिक मामलों में दूसरों के बजाय परिवार का सहयोग सार्थक रहेगा. नकारात्मक ग्रह डिप्रेशन का शिकार बना सकते हैं, जितना हो सके व्यर्थ की बातों का तनाव करने से बचें.
मकर- इस राशि के लोगों को प्रोफेशनली होकर काम करना होगा. काम की जगह काम और मौज मस्ती की जगह मौज मस्ती भी करिए , इससे आप हमेशा लाभप्रद रहेंगे. नया व्यापार शुरू करने को लेकर आपके मन में जो भी विचार आ रहे थे. उसको साकार करने में सफल होंगे जल्दी ही एक सफल बिजनेस की शुरुआत करने में कामयाब होंगे. युवाओं को परिस्थितियों से लड़ने के लिए खुद को मजबूत बनाना होगा, हर बार आपकी समस्याओं में कोई मदद के लिए आगे नहीं आएगा. परिवार में बच्चों के साथ थोड़ा समय जरूर बिताएं, उनसे मित्रवत बातें करके उनके मन के विचार जानने की भी कोशिश करें. मुंह या दांत में किसी तरह की समस्या हो सकती है इसलिए अलर्ट रहना उचित रहेगा.
कुंभ- कुंभ राशि के लोग ऑफिस के महत्वपूर्ण कार्य करते समय उसकी बीच-बीच में जांच जरूर करते रहें. व्यापार में यदि मंदी चल रही है तो उसके लिए निराश न हों. धैर्य रखें भविष्य में व्यापार में बढ़ोत्तरी होगी. युवाओं का मन यदि व्यथित है तो हनुमानजी का ध्यान करें, लाभ होगा. परिजनों के साथ यात्रा पर जाने का प्लान बन सकता है, यात्रा पर एक साथ जाने से आपसी मनमुटाव भी दूर हो जाएंगे. स्वास्थ्य अगर ठीक नहीं है तो टेंशन से खुद को जितना हो सके दूर रखें.
मीन- इस राशि के लोग काम ध्यान लगाकर करें, वर्तमान में छोटी-छोटी गलतियां बड़े नुकसान करा सकती हैं. रियल एस्टेट के व्यापारी पैसे का लेनदेन सोच-समझ कर करें, आपके साथ धोखाधड़ी होने के आसार हैं. यदि कई दिन से यात्रा पर जाने की योजना बना रहे थे तो आज का दिन उचित है. परिवार के भविष्य की सुनियोजित करने के लिए यदि जमीन खरीदने के लिए विचार बना रहे थे तो खरीद-फरोख्त के लिए समय उपयुक्त है. बीमारी से लड़ने के लिए खानपान मजबूत रखना होगा. बीमारी से लड़ने के लिए इम्यून सिस्टम मजबूत होना चाहिए.