नई दिल्ली। टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत के लिए आज यानी 11वां दिन बेहद खास रहा। भारत की झोली में आज दो स्वर्ण सहित कुल चार पदक आए। इसमें बैडमिंटन में दो तो निशानेबाजी में भी दो पदक मिले। अब भारत की नजर 12वें दिन यानी पांच सितंबर को होने वाले मुकाबलों पर होगी। रविवार को भी यहां भारत के पास कई पदक जीतने का मौका होगा। इसमें मुख्य तौर पर बैडमिंटन में सुहास यथिराज और कृष्णा नागर खिताबी मुकाबले में गोल्ड के लिए खेलेंगे। भारत के मुकाबले:- निशानेबाजी: मिश्रित 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 क्वॉलिफिकेशन: सिद्धार्थ बाबू, दीपक और अवनि लेखरा: सुबह 6 बजे। बैडमिंटन: पुरुष एकल एसएल4 कांस्य पदक मैच: तरुण ढिल्लों बनाम एस फ्रेडी: सुबह 6:15 बजे, पुरुष एकल एसएल4 गोल्ड मेडल मैच: सुहास यथिराज बनाम लुकास मजूर: सुबह 6:15 बजे, पुरुष एकल एसएल4 गोल्ड मेडल मैच: कृष्णा नागर बनाम चु मान काई: सुबह 8 बजे, मिश्रित युगल एसएल3-एसयू5 कांस्य पदक मैच: प्रमोद भगत और पलक कोहली बनाम फुजिहारा और सुगीनो: सुबह 8:45 बजे ।