नई दिल्ली। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के 17 सितंबर को होने वाले 21वें शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। सम्मेलन में शामिल होने विदेश मंत्री एस जयशंकर दुशांबे जाएंगे जबकि पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो लिंक के जरिये सम्मेलन को संबोधित करेंगे। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि सम्मेलन में बैठकों में अफगान संकट, इसके आंतरिक और बाहरी असर पर विस्तार से चर्चा होने की संभावना है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि एससीओ परिषद के सदस्य देशों के प्रमुखों की 21वीं बैठक हाइब्रिड प्रारूप में दुशांबे में 17 सितंबर को होगी। ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमान बैठक की अध्यक्षता करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए वीडियो लिंक के जरिए शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित करेंगे। वहीं दुशांबे में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए विदेशमंत्री एस जयशंकर अफगानिस्तान पर होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे। साथ ही वह सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन की बैठक में भी शामिल होंगे। सम्मेलन के दौरान बीते दो दशकों में हुए कामों की समीक्षा होने के आसार हैं। इस दौरान जयशंकर ईरान, ताजिकिस्तान समेत अन्य सदस्य देशों के विदेशमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।