पेट्रोल पंप खोलने के लिए हैं तो पहले जान लें सभी जरूरी नियम…

नई दिल्ली। आज के समय में लोगों की सोच ऐसी हो गई है कि वो कुछ ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं, जिसमें तगड़ा मुनाफा हो। पेट्रोल पंप का बिजनेस भी कुछ ऐसा ही है। दरअसल देश में तेल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है, लेकिन साथ ही गाड़ियों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अब यह तो आप भी जानते हैं कि बिना तेल के गाड़ी चल नहीं सकती है। ऐसे में पेट्रोल पंप का होना तो जरूरी है। ऐसे बहुत से लोग हैं, जो इस बिजनेस में अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं और यह देखकर शायद आपने भी मन में यह इच्छा जागती होगी कि हम भी क्यों न पेट्रोल पंप ही खोल लें। लेकिन यह कहने में जितना आसान लगता है, उतना करने में है नहीं। सभी के लिए पेट्रोल पंप खोल पाना आसान काम नहीं है। चूंकि अधिकतर लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता कि पेट्रोल पंप खोलने के लिए आखिर क्या करना पड़ता है। सबसे पहले तो आप ये जान लें कि पेट्रोल पंप खोलने के लिए सरकारी से लेकर निजी पेट्रोलियम कंपनियां लाइसेंस देती हैं, जिसमें इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम, रिलायंस इंडस्ट्रीज आदि शामिल हैं। पेट्रोल पंप की आवश्यकता के आधार पर पेट्रोलियम कंपनियां समय-समय पर विज्ञापन निकालती हैं, जिसमें बताया जाता है कि कौन सी जगह पर पेट्रोल पंप खोलना है। अगर आपके क्षेत्र के लिए विज्ञापन निकले तो आप पेट्रोल पंप के लिए आवेदन कर सकते हैं। पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदक की उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही आवेदक की शैक्षणिक योग्यता भी दसवीं पास होनी चाहिए। इसके अलावा जो सबसे जरूरी चीज है, वह है जमीन। अगर आपके पास सड़क किनारे जमीन है तो बहुत अच्छा और अगर नहीं है तो आप किराये पर भी जमीन ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको जमीन के मालिक से एनओसी यानी नन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा और साथ ही उसका एग्रीमेंट भी कराना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *