फिरोजाबाद का आज दौरा करेंगे सीएम योगी

फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को फिरोजाबाद जिले का दौरा करेंगे। वह सबसे पहले मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों का हाल जानेंगे। इसके बाद उन इलाकों का दौरा करेंगे, जो सबसे ज्यादा वायरल बुखार से प्रभावित हैं। मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम रविवार रात जिला प्रशासन को मिला। इसे लेकर अफसर रातभर तैयारियों में जुटे रहे।   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वायरल बुखार/डेंगू से बच्चों सहित 46 की मौत की जानकारी होने के बाद नगर विधायक मनीष असीजा से फोन पर वार्ता करके दुख जाहिर किया। उन्होंने जिला प्रशासन को बीमार बच्चों के बेहतर उपचार के निर्देश डीएम को दिए। नगर विधायक मनीष असीजा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सोमवार दोपहर फिरोजाबाद आने की बात कही है। इस संबंध में डीएम चंद्र विजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 30 अगस्त को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला, नगर निगम प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग ने भी पूरी तैयारियां कर ली हैं। विधायक मनीष असीजा ने कहा कि मुख्यमंत्री सोमवार को जिले में आकर भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से मिलेंगे। इससे पूर्व नगर विधायक से प्रदेश के नगर विकास मंत्री गोपाल टंडन ने बुखार से विभिन्न क्षेत्रों में 46 मौत की जानकारी ली और दुख जाहिर किया था। मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम की जानकारी होते ही डीएम चंद्र विजय सिंह, एसएसपी अशोक कुमार शुक्ल, सीडीओ चर्चित गौड़, नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार, सीएमओ डा.नीता कुलश्रेष्ठ, मेडिकल कालेज की प्राचार्य डा. संगीता अनेजा तैयारियों में जुटे रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *