बिजली बिलों का भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को मिलेगा आकर्षक पुरस्कार

नई दिल्ली। टाटापावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन (टाटापावर-डीडीएल) ने बिजली बिल भुगतान के लिए ‘पेबिल और विन’ योजना को लॉन्च किया है। योजना के तहत 30 सितंबर तक बिजली बिल शून्य या बिना बकाया रहने पर पुरस्कृत करेगा। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को एयर प्यूरीफायर, एलईडीटीवी, स्मार्टफोन और ब्लूटूथ हेडफोन बतौर इनाम देगा। योजना पूरी होने पर कंप्यूटर से ड्रॉ निकाल कर विजेताओं को चुना जाएगा। उपभोक्ताओं को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एसएमएस, फोनकॉल, ई-मेल के माध्यम से सूचना दी जाएगी और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजेताओं की सूची प्रकाशित की जाएगी। हालांकि इस सुविधा से किराए के घर में रहने वाले लाखों लोग वंचित रह जाएंगे, क्योंकि बिजली कंपनी में बिजली मीटर का रजिस्टर मोबाइल नंबर मकान मालिक का ही होता है। लिहाजा उन्हें यह सुविधा नहीं मिलेगी। टाटापावर-डीडीएल ने अपने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे डिजिटल तरीकों का विकल्प चुनते हुए कंपनी की वेबसाइट (tatapower-ddl.com), मोबाइल एप, ई-वॉलेट या यूपीआई के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान करें। मोबाइल फोन पर ई-बिल सेवाओं को सक्रिय करने और प्राप्तकरने के लिए उपभोक्ता टाटापावर-डीडीएलके रजिस्टर्ड व्हाट्सएप नंबर-7303482071 परमिस्ड कॉल दे सकते हैं। उपभोक्ताओं को उनके मौजूदा ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप नंबर में हुए किसी परिवर्तन को कंपनी के डेटा बेस में अपडेट करवाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *