मन की बात का 100वां एपिसोड आज, संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में होगा सीधा प्रसारण

पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को आज 100 एपिसोड पूरे हो जाएंगे। हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम को खूब पसंद किया जाता है। इस बार के ऐतिहासिक एपिसोड को यादगार बनाने के लिए देश में जगह-जगह इसकी लाइव स्क्रीनिंग की जाएगी और करोड़ों लोग इसे लाइव सुन सकते हैं।  पीएम नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी का अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सीधा प्रसारण किया जाएगा. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने इसे लेकर ट्वीट किया, ‘ऐतिहासिक क्षण के लिए तैयार हो जाइए. प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के ‘ट्रस्टीशिप काउंसिल चैंबर’ में 30 अप्रैल को सीधा प्रसारण किया जाएगा।’

गौरतलब है कि भाजपा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 100वें एपिसोड के प्रसारण के लिए जनता तक पहुंचने के लिए एक ‘अभूतपूर्व’ कार्यक्रम के साथ व्यापक इंतजाम किए हैं। पार्टी ने पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम को सुनने के लिए देश भर के हर विधानसभा क्षेत्र में औसतन 100 जगहों पर सुविधाएं मुहैया कराने की योजना बनाई है। इस कवायद की निगरानी के लिए भाजपा के सांसद और विधायक अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *