नई दिल्ली। मेट्रो फेज-4 के तहत नरेला बवाना के बीच लाइट मेट्रो का परिचालन किया जाएगा। रिठाला-बवाना-नरेला के बीच करीब 22.91 किलोमीटर के दायरे में दिल्ली की पहली लाइट मेट्रो दौड़ेगी। मेट्रो फेज-4 के शेष तीन कॉरिडोर पर कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद अगले साल से निर्माण शुरू किए जाने की उम्मीद है। दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत फिलहाल तीन कॉरिडोर पर निर्माण चल रहा है। दिल्ली मेट्रो फेज-4 के कॉरिडोर पर निर्माण कार्य चल रहा है। मगर कोरोना काल में आई तकनीकी परेशानी और निर्माण की जटिलता के कारण निर्माण में 10 महीने तक की देरी की आशंका जताई जा रही है। दिल्ली मेट्रो के तीन शेष कॉरिडोर पर इंद्रप्रस्थ -इंद्रलोक(12.37 कि.मी) , लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक(8.38 कि.मी.) जबकि रिठाला-बवाना-नरेला(22.91) के बीच करीब 40 किलोमीटर में तीन कॉरिडोर बनाए जाएंगे। रिठाला-बवाना-नरेला लाइन पर लाइट मेट्रो चलाने की दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(डीएमआरसी)की योजना है। यह दिल्ली मेट्रो की पहली लाइट मेट्रो होगी। इस कॉरिडोर पर कम आबादी और खर्च में करीब 40 फीसदी की बचत होगी। डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह के मुताबिक मेट्रो फेज-4 के तीन शेष कॉरिडोर में एक पर लाइट मेट्रो दौड़ेगी। मौजूदा तीन कॉरिडोर पर निर्माण की राह में मुश्किलें पेश आने की वजह से परियोजना के पूरा होने में देरी हो सकती है।