जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने शहीद पुलिसकर्मियों और एसपीओ के परिवारों या निकटतम परिजनों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के अपने प्रयास को जारी रखते हुए 10 पुलिसकर्मियों और एसपीओ के पक्ष में विशेष कल्याण राहत के रूप में 1 करोड़ 70 लाख रुपये और एक शहीद पुलिस अधिकारी के आश्रितों व कानूनी वारिसों के पक्ष में 38 लाख रुपये स्वीकृत किए। डीजीपी ने आतंकवादी हमले में शहीद हुए एसजेएसीटी मो यूसुफ बजाड़ के परिजनों के पक्ष में 38 लाख रुपये की अनुग्रह राशि मंजूर की है। प्रवक्ता द्वारा जारी किये गए बयान में बताया गया कि शहीद पुलिसकर्मियों एसआई बरफू राम, एल/एएसआई हनीफा बेगम, एचसी स्वर्ण सिंह, एल/एसजीसीटी बबिता मन्हास, देविंदर कुमार, दीपक शर्मा फालोवर रपिंदरजीत सिंह, कुलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए कांस्टेबल निसार अहमद के पक्ष में 20-20 लाख रुपये की राहत राशि स्वीकृत की गई। मृतक एसपीओ जगरनाथ और फारूक अहमद गनी के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की राहत राशि दी गई।