जम्मू-कश्मीर। शिक्षक दिवस तक जम्मू-कश्मीर के सभी स्कूली और अन्य शिक्षकों का सौ फीसदी कोविड टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए शुक्रवार से विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। इसमें अधिकतर 18 से 44 आयु वर्ग के शिक्षकों को कवर किया जाएगा। अब तक इस वर्ग में अनुमानित आबादी पर 63.95 फीसदी लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है। 45 से अधिक आयु वर्ग की अनुमानित आबादी में लगभग सौ फीसदी टीकाकरण को पूरा कर लिया गया है। केंद्र के दिशा निर्देश के बाद स्कूलों में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसमें टीकाकरण से बचे हुए शिक्षकों को वैक्सीन दी जाएगी। वीरवार को प्रदेश में 18 से अधिक आयु वर्ग में 38 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। अब तक इस वर्ग में 6980771 लोगों का टीकाकरण कर लिया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक भी शामिल हैं। अब तक फ्रंट लाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर और 18 से अधिक आयु वर्ग में 7693583 लोगों को कोविड टीकाकरण किया गया है।