उत्तराखंड। बदरीनाथ धाम में बुधवार को श्री आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। पंच पूजा के दूसरे दिन बदरीनाथ धाम में श्री आदि केदारेश्वर मंदिर में रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने भगवान आदि केदारेश्वर को अन्नकूट (पके चावल) अर्पित किया। रावल की ओर से पूजा-अर्चना के साथ भगवान आदिकेदारेश्वर और नंदी पर चारों ओर से गरम चावल का लेपन किया गया। इस दौरान आदि केदारेश्वर भगवान की विशेष पूजाएं र्हुइं और मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए। बदरीनाथ के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि आदि केदारेश्वर मंदिर के साथ ही आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट भी विधि-विधान से बंद कर दिए गए हैं। परंपरा के अनुसार भगवान आदिकेदारेश्वर को अन्नकूट अर्पित किया गया। बृहस्पतिवार को खडग पुस्तक बंद होने के बाद बदरीनाथ मंडप में वेद ऋचाओं का वाचन बंद हो जाएगा। इस मौके पर अपर मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, अपर धर्माधिकारी सत्यप्रसाद चमोला, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, सहायक मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, दफेदार कृपाल सनवाल, दर्शन कोटवाल, योगेश्वर पुरोहित, पुजारी किशोरी प्रसाद भट्ट और रामकृष्ण डंगवाल आदि मौजूद रहे।