नई दिल्ली। दुनियाभर में छठ पर्व के मौके पर सोने में आया उछाल आज भी जारी रहा। गुरुवार को भी एमसीएक्स पर सोने के दाम में बढ़त आई। आज सोने का भाव 0.30 फीसदी बढ़त के साथ 48,999 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोने के साथ-साथ आज चांदी की कीमत में भी तेजी देखी गई है। चांदी की कीमत 0.13 फीसदी चढ़कर 65,961 :पये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। बता दें कि देश में सोने की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य कर और मेकिंग चार्ज के कारण अलग-अलग होती है। गुरुवार को दस ग्राम 24 कैरेट सोना चेन्नई में 50,400 रुपये, मुंबई में 48,260 रुपये, दिल्ली में 51,710 रुपये और कोलकाता में 50,360 रुपये की कीमत पर बिक रहा है।