13 दिसंबर से 50 फीसदी तक महंगा होगा Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन
नई दिल्ली। एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के बाद अब अमेजन प्राइम की मेंबरशिप भी महंगी हो गई है। अमेजन प्राइम की मेंबरशिप 50 फीसदी तक महंगी होने वाली है। इसकी शुरुआत 13 दिसंबर 2021 से होगी जिसके बाद वार्षिक मेंबरशिप की कीमत 1,499 रुपये हो जाएगी जो कि फिलहाल 999 रुपये है। वार्षिक मेंबरशिप की कीमत में 500 रुपये का इजाफा हो रहा है। इसका असर मासिक और तिमाही प्लान पर भी पड़ेगा। अमेजन प्राइम मेंबरशिप वाले ग्राहकों को स्पेशल ऑफर मिलते हैं और सेल के दौरान अन्य ग्राहकों से पहले शॉपिंग का मौका मिलता है। इसके अलावा अमेजन प्राइम वीडियो, अमेजन म्यूजिक, प्राइम रीडिंग और प्राइम गेमिंग की भी सुविधा मिलती है। नए अपडेट के बाद अमेजन प्राइम मेंबरशिप का 999 रुपये वाला पैक 1,499 रुपये का हो जाएगा। इसकी वैधता 12 महीने की है। वहीं 329 रुपये वाला तिमाही प्लान 459 रुपये का हो जाएगा और 129 रुपये वाले मासिक प्लान की कीमत 179 रुपये हो जाएगी। नई कीमत की शुरुआत 13 दिसंबर से हो जाएगी। अमेजन प्राइम को पांच साल पहले भारत में पेश किया गया था।