नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना के मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं शनिवार को कुल सक्रिय केस एक लाख को पार कर गया। ऐसे में खतरे को टालने के लिए सरकार की तरफ से तीन जनवरी से 15-18 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत करना एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इसी बीच बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए शनिवार से कोविन पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई। वहीं कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने तीन जनवरी यानि सोमवार से बच्चों के लिए वैक्सीन की डोज लगाने के लिए दिशानिर्देश भी जारी कर दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बताया है कि बच्चे सुरक्षित हैं, देश का भविष्य सुरक्षित है, नए साल के अवसर पर 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के टीकाकरण के लिए COWIN पोर्टल पर पंजीकरण शुरू किया जा रहा है। कोविन डाटा के अनुसार शनिवार की रात 11.30 बजे तक 15-18 वर्ष के 3,15,416 बच्चों ने पंजीकरण करा लिए हैं, जिन्हें कल यानी सोमवार से टीका लगना शुरू हो जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जानकारी दी है कि 15-18 आयु वर्ग के बच्चों को वर्तमान में केवल भारत बायोटेक कंपनी द्वारा तैयार की गई ‘कोवाक्सिन’ की खुराक दी जाएगी। केंद्र सरकार के आधिकारिक अनुमानों के अनुसार 15-18 आयु वर्ग के अनुमानित 10 करोड़ बच्चे टीकाकरण के योग्य हैं।