नई दिल्ली। चेन्नई की टीवीएस मोटर कंपनी ने बताया कि दिसंबर 2021 में उसकी कुल बिक्री आठ प्रतिशत घटकर 2,50,933 यूनिट रह गई और आगे कहा कि कंपनी ने 2020 के इसी महीने में कुल 2,72,084 यूनिट्स की बिक्री की थी जबकि पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,35,392 यूनिट थी जो दिसंबर 2020 में 2,58,239 यूनिट थी, जो 9 प्रतिशत कम थी। कंपनी ने कहा कि घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री दिसंबर 2021 में 1,46,763 यूनिट थी। जो दिसंबर 2020 में 1,76,912 यूनिट थी जिसमें 17 प्रतिशत की गिरावट थी।
दिसंबर 2020 में 1,19,051 यूनिट से पिछले महीने 12 प्रतिशत बढ़कर 1,33,700 यूनिट हो गई और दिसंबर 2021 में स्कूटर की बिक्री 67,553 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले यह 77,705 यूनिट थी। हालांकि दिसंबर 2021 में तिपहिया वाहनों की बिक्री 12 प्रतिशत से बढ़कर 15,541 इकाई हो गई, जो कि एक साल पहले 13,845 इकाई थी। टीवीएस मोटर ने आगे कहा कि दिसंबर 2020 में 94,269 यूनिट की तुलना में पिछले महीने उसका कुल निर्यात 10 प्रतिशत से बढ़कर 1,03,420 यूनिट हो गया। जबकि दिसंबर 2021 में दोपहिया वाहनों का निर्यात 9 प्रतिशत से बढ़कर 88,629 यूनिट हो गया जो कि 2020 के इसी महीने में 81,327 यूनिट थी।
कंपनी ने अपनी आगामी मोटरसाइकिल TVS Apache 165 रेस परफॉर्मेंस एडिशन को जल्द लॉन्च करने के लिए तैयार है। जिसे टीवीएस ने हाल ही में ऑफिसियली टीज किया था। कंपनी ने अपने आधिकारिक हैंडल के जरिए अपकमिंग बाइक की शॉर्ट वीडियो को पोस्ट किया था जिसे रेस परफॉर्मेंस नाम का टैग दिया गया है।