27 अक्टूबर से ज्यूरी में शुरू होगा नया सत्र

उत्तराखंड। इंजीनियरिंग कॉलेज कोटला (ज्यूरी) में 27 अक्टूबर से नया सत्र शुरू हो जाएगा। पहले वर्ष की कक्षाएं कोटला में शुरू करने के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विभाग ने सुंदरनगर से इंजीनियरिंग कॉलेज कोटला में अपना स्टाफ नियुक्ति कर कार्य शुरू कर दिया है। नए कॉलेज परिसर में पहली बार प्रथम सत्र की कक्षाएं शुरू की जा रही हैं। कोटला में भवन की सुविधा न होने से महात्मा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज की कक्षाएं पिछले पांच वर्षों से मंडी के सुंदरनगर में चलाई जा रही हैं। कॉलेज के छात्रों को हॉस्टल सुविधा के लिए कोटला में ही एसजेवीएन के ट्रेनिंग सेंटर को लेने के प्रयास चल रहे हैं। तकनीकी शिक्षा विभाग के अधीक्षक ग्रेड-1 श्याम सिंह नेगी सहित करीब आधा दर्जन स्टाफ कोटला में कार्यालय और एडमिशन की सारी प्रक्रिया देख रहे हैं। कोटला में प्रथम वर्ष के लिए सिविल की 60 सीटें और मेकेनिकल की 60 सीटें भरवाई जाएंगी। कोटला में अभी भी पर्याप्त एकोमोडेशन नहीं होने के कारण इस वर्ष प्रथम सत्र को ही यहां पर शुरू किया जा रहा है। ऑल इंडिया काउंसिल टेक्निकल एजूकेशन से मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेज कोटला में अभी सिविल और मेकेनिकल विषय ही शुरू किए गए हैं। जबकि इलेक्ट्रिकल, आईटी और कंप्यूटर के ट्रेड भी पर्याप्त सुविधा के बाद भविष्य में शुरू किए जाने हैं। कॉलेज में 85 प्रतिशत हिमाचली छात्रों को प्राथमिकता मिलेगी। जबकि 15 प्रतिशत राज्य से बाहरी छात्रों को सीटें आरक्षित हैं। प्रिंसिपल प्रो. राकेश ठाकुर ने बताया कि प्रथम सत्र की कक्षाएं नए भवन में शुरू की जाएंगी। कोटला में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीन राउंड की काउंसलिंग के बाद यदि कुछ सीटें खाली रहेंगी तो ऑन स्पॉट राउंड में स्थानीय छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *