पीएम मोदी और सीएम जयराम ठाकुर के फोटो लगे बैग वितरण पर लगी रोक

हिमाचल प्रदेश। प्रधानमंत्री गरीब जन कल्याण अन्न योजना के तहत डिपुओं में गरीब लोगों को आवंटित किए जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के फोटो वाले बैग पर रोक लगा दी गई है। मंडी संसदीय और अन्य तीन अर्की, फतेहपुर और जुब्बल कोटखाई में उपचुनाव के चलते बैग का वितरण रोक दिया है। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने जिला खाद्य नियंत्रक अधिकारी को इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। अब लोगों को सस्ते राशन के लिए अपना बैग लाना होगा। केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल 25 सितंबर को हिमाचल आए थे, उन्होंने पीटरहॉफ में लाभार्थियों से इस योजना को लेकर संवाद किया था। खाद्य आपूर्ति निगम की ओर से 7 लाख बैग तैयार किए गए हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हिमाचल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का फोटो प्रकाशित किया गया है। योजना की जानकारी बैग में दर्शाई गई है। निगम को यह बैग करीब 18 रुपये में पड़ा है। गरीब लोगों को यह बैग निशुल्क किया जाएगा। खाद्य आपूर्ति निदेशक केसी चमन ने बताया कि प्रदेश मेें जिन जिलों मेें आचार संहिता लगी है वहां बैग आवंटन पर पूर्ण रोक लगाई गई है। हिमाचल में गरीब परिवारों को प्रति व्यक्ति 5 किलो मुफ्त राशन दिया जा रहा है। इसमें 3 किलो आटा और दो किलो चावल है। निर्वाचन आयोग ने प्रदेश सरकार को आदेश दिया है कि आचार संहिता के चलते दो अक्तूबर की ग्रामसभाओं में बीपीएल सूची में संशोधन नहीं किया जा सकेगा। ग्राम सभाओं में कोई नई घोषणा भी नहीं की जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *