नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने लगभग पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया। भारत में तो इसकी दो लहरें देखने को मिली, जिन्होंने काफी तबाही मचाई। जहां एक तरफ लोगों ने अपनों को खोया, तो वहीं इस वायरस की वजह से काफी लोगों का रोजगार भी छिन गया। वहीं, मौजूदा समय में हमारे पास कोरोना की वैक्सीन है, जिसे लोग लगवा रहे हैं। कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी पड़ी, तो एक बार फिर से जिंदगी पटरी पर लौटी। हालांकि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने चिंता जरूर बढ़ाई है। इन सबके बीच अब भारत लगभग 31 देशों के साथ हवाई यात्रा शुरू करने जा रहा है। इसके लिए गाइडलाइंस बनाई गई है, जिसमें कोरोना टेस्ट से लेकर अन्य चीजें शामिल हैं। वहीं विदेश यात्रा करने के लिए आपको अपने पासपोर्ट को कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट से लिंक कराना जरूरी है। अगर आपने अब तक ये नहीं करवाया है। ये रहा प्रोसेस:- स्टेप 1:- पासपोर्ट को कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट से लिंक कराने के लिए आपको सबसे पहले कोविन की आधिकारिक वेबसाइट cowin.gov.in पर जाना है, क्योंकि इसी के द्वारा आप ये कर सकते हैं। स्टेप 2:- ऐप को खोलने के बाद आपको इसमें लॉगिन करना है, जिसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और आपके नंबर पर वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी आएगा। इससे आप लॉगिन कर सकते हैं। स्टेप 3:- अब आपको यहां दिए गए विकल्प Raise an issue पर क्लिक करना है और फिर Add Passport details to my vaccination certificate वाले ऑप्शन को चुनना है। स्टेप 4:- फिर आपको यहां अपनी सभी जरूरी जानकारी जैसे- पासपोर्ट नंबर, नाम आदि जानकारी भरकर सब्मिट रिक्वेस्ट वाले बटन पर क्लिक करना है। अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर मैसेज आ जाएगा और आप यहां से पासपोर्ट से लिंक हुआ वाला वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।