जम्मू-कश्मीर। कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग से बने दहशत के माहौल के बीच सरकारी कार्यालयों से गैर हाजिर चल रहे कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को सरकार की ओर से नोटिस जारी किया गया है। अनंतनाग जिले में समाज कल्याण विभाग की ओर से 26 कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को दो दिन में ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा गया है। साथ ही उन्हें अब तक की अनुपस्थिति का कारण स्पष्ट करना होगा। नोटिस में कहा गया है कि यदि दो दिन में ड्यूटी ज्वाइन नहीं की तो कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी अनंतनाग की ओर से जारी नोटिस में विभिन्न पदों पर कार्यरत 26 कश्मीरी पंडित कर्मचारियों की सूची दी गई है। कहा गया है कि इन कर्मचारियों की अनधिकृत गैर हाजिरी से कार्यालय का काम बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। समाज कल्याण विभाग के लाभार्थी जरूरतमंद लोगों के काम भी नहीं हो पाए हैं। गैर हाजिर कर्मचारियों से टेलिफोन और ई-मेल के जरिए संपर्क किया गया, लेकिन फिर भी ड्यूटी पर नहीं लौटे हैं। इन परिस्थितियों में कर्मचारियों को दो दिन में ड्यूटी पर लौटने की मोहलत दी जाती है। उन्हें कारण स्पष्ट करना होगा। ड्यूटी ज्वाइन न करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।