Akasa Air: भारत की नई एयरलाइन अकासा एयर अब अपना अंतराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने की तैयारी में है, इसके लिए विमानन कंपनी ने योग्यता भी हासिल कर ली है. दरअसल, भारतीय नियमों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का पात्र होने के लिए वाहक के बेड़े में कम से कम 20 विमान होने चाहिए.
Akasa Air: 150 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डर
बता दें कि अकासा एयर ने 150 बोइंग 737 मैक्स विमानों की खरीद के लिए ऑर्डर दिया है. यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नई उड़ाने सेवाएं शुरू करने के लिए इन विमानों का इस्तेमाल करेगा. दरअसल, एयरलाइन इस साल दोहा और रियाद के लिए उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही है. दिवंगत राकेश झुनझुनवाला के परिवार की तरफ से समर्थित एयरलाइन ने पहले 76 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया था.
Akasa Air: अकासा के पास 4% की हिस्सेदारी
हालांकि इनमें से 22 विमानों की डिलीवरी हो चुकी है. वहीं, भारतीय विमानन क्षेत्र में सबसे नए अकासा ने पहले 76 बोइंग 737 मैक्स विमानों के लिए ऑर्डर बुक किया था. अकासा ने 2022 में उड़ान भरना शुरू करने के बाद से करीब 4 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल की है, वहीं इंडिगो के पास 60 प्रतिशत जबकि टाटा ग्रुप के एयरलाइंस की संयुक्त हिस्सेदारी 26 प्रतिशत है.
बता दें कि पिछले साल एयरलाइन को उस समय मुश्किलों का सामना करना पड़ा था जब एयर इंडिया से जुड़ने के लिए इसके 40 पायलटों ने बिना कोई नोटिस दिए इस्तीफा दे दिया था. इससे एयरलाइन को अपनी उड़ानों में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ा था जिसकी वजह से इसकी बाजार हिस्सेदारी में 1 फीसदी की गिरावट आई थी.
इसे भी पढ़े:- UP Police भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की संख्या ने रचा इतिहास, 60 हजार पदों के लिए आए 50 लाख आवेदन