यूपी के इस शहर में खुलेगा सबसे बड़ापशु चिकित्सा महाविद्यालय, सीएम योगी के पास भेजा गया प्रस्‍ताव

Aligarh: यूपी सरकार प्रदेश में पशुधन और दूध के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पशु चिकित्सा महाविद्यालय खोलने की तैयारी में जुटी हुई है. यह पशु चिकित्सा महाविद्यालय तालानगरी अलीगढ़ मंडल में खोला जाएगा, जो वेटरनरी कॉलेज महुआखेड़ा के पास होगा. इस यूनिवर्सिटी के बनने से पशुपालकों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और शोध सुविधाएं भी मिलेंगी. 

650 एकड़ जमीन पर बनेगा वेटरनरी कॉलेज

इस पशु चिकित्सा महाविद्यालय  को बनाने के लिए महुआखेड़ा, गुरसिकरनपुर और दारापुर गांव में पशुपालन विभाग की करीब 650 एकड़ जमीन तय की गई है. बता दें कि यह जमीन तीनों गांवों के बीच में है, जिसका मालिकाना हक यूपी पशुधन उद्योग निगम लिमिटेड सीडीएफ अलीगढ़ के पास है.

वेटरनरी कॉलेज में मिलेंगी ये सुविधाएं

इस यूनिवर्सिटी में पशु चिकित्सा हॉस्पटिल, एकेडमिक ब्लॉक, स्टाफ क्वार्टर, स्टूडेंट हॉस्टल, पार्किंग एरिया, पार्क आदि का निर्माण कराया जाएगा. बताया जा रहा है कि जब इस महाविद्यालय की शुरुआत हो ती तब यहां 50 से 60 सीट होंगी, जिनको बाद में बढ़ाकर 100 से 150 तक किया जाएगा. इसको यूपी के ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान (दुवासु) मथुरा से संबद्ध किया जाएगा.

400 करोड़ रुपये आएगी लागत

जानकारी के मुताबिक, इस यूनिवर्सिटी के निर्माण में लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. बता दें कि वर्तमान में गोरखपुर और भदोही में वर्तमान में पशु चिकित्सा महाविद्यालय (वेटरनरी कॉलेज) निर्माणाधीन स्थिति में हैं. ऐसे में इस कॉलेज की स्‍थापना का प्रस्‍ताव सीएम योगी के पास भेजा गया है, वहीं, सीएम की मंजूरी मिलते ही इस प्रोजेक्‍ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा.

कॉलेज में होंगे ये प्रमुख पाठ्यक्रम

1. बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबैंडरी (बीवीएससी एंड एएच)
2. मास्टर ऑफ वेटरनरी साइंस (एमवीएससी)
3. डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी)

इसे भी पढें:- UP: मानवता को बचाने के लिए सनातन धर्म रखना होगा सुरक्षित,  अयोध्या में बोले सीएम योगी


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *