दिल्ली में AAP को लगा बड़ा झटका,  बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक सुखबीर सिंह दलाल

Sukhbir Singh Dalal: आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, आप के पूर्व विधायक सुखबीर सिंह दलाल ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है, वहीं, दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य सरदार बलबीर सिंह भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बलबीर को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई.

जानकारी के मुताबिक, सरदार बलबीर सिंह लंबे समय से डीएसजीएमसी से जुड़े रहे हैं. वहीं, सुखबीर सिंह दलाल साल 2015 से 2020 तक दिल्ली देहात के विधायक रहे. हालांकि पिछले चुनाव में दलाल का टिकट कट गया था.  वहीं, इस बार भी पार्टी ने उन्हें वहां से अपना उम्मीदवार नहीं बनाया. बता दें कि बीजेपी में शामिल होने के बाद सुखबीर सिंह दलाल ने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है.

इसे भी पढें :-  यूपी के इस शहर में खुलेगा सबसे बड़ापशु चिकित्सा महाविद्यालय, सीएम योगी के पास भेजा गया प्रस्‍ताव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *