नई दिल्ली। केंद्र सरकार देशभर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 50-50 लाख रुपये का बीमा लाभ देने जा रही है। योजना के तहत 13 लाख से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और 11 लाख से अधिक सहायिकाओं को बीमा सुविधा मिलेगी। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी। कोरोना काल में आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता ड्यूटी पर रहते हुए जोखिम भत्ता और बीमा कवर को लेकर मांग कर रही थीं। ये कार्यकर्ता नियुक्तियों को नियमित करने की मांग को लेकर भी देशव्यापी हड़ताल कर रहीं थीं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में वेतन बढ़ाने की भी मांग कर रही हैं। वे अपने सामान्य काम और कोरोना ड्यूटी के अलावा कोरोना टीकाकरण अभियान में भी सक्रिया योगदान दे रही हैं।