नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मंगलवार की देर शाम दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सबसे पहले कपूरथला हाऊस पहुंचे और वहां से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पहुंचे। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उनसे तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने का आग्रह किया। मैंने उनसे ड्रग्स और हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए पंजाब के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा को सील करने के लिए भी कहा। बता दे कि लखीमपुर खीरी की घटना के कारण पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का राजस्थान दौरा रद्द हो गया था।