महाराष्ट्र। देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा पर पुणे डॉयलॉग के छठे आयोजन में 28 अक्टूबर को उद्घाटन भाषण देंगे। यह दो दिनी वर्चुअल कॉन्फ्रेंस पुणे इंटरनेशनल सेंटर ने आयोजित की है। आयोजकों ने बताया कि इस साल इस संवाद का विषय है, आपदा व महामारी के दौर में राष्ट्रीय सुरक्षा तैयारियां। इसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन का मुख्य भाषण होगा। पीआईसी के ट्रस्टी व पीडीएनएस 2021 के संयोजक लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) विनायक पाटनकर ने बताया कि इसमें शामिल होने वाले प्रतिभागी आपदाओं व महामारी का देश की सुरक्षा पर असर को लेकर विचार रखेंगे। इस डॉयलॉग के अन्य वक्ता हैं- नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार, सेवानिवृत्त जनरल एनसी विज।