काम की खबर। शाकाहारी लोग अपने खान-पान की चीजों को लेकर काफी सेलेक्टिव रहते हैं। अगर आप भी शाकाहारी हैं तो कहीं आप अनजाने में ऐसी चीजें तो नहीं खा रहे हैं जिनमें कुछ तत्व नॉनवेज यानी कि पशु आधारित होते हैं? वेगन डाइट का पालन करने वाले लोगों को खाद्य पदार्थों के चयन को लेकर और भी अलर्ट रहने की आवश्यकता होती है। वेगन डाइट का पालन करने वाले लोग मांस और एनिमल-बाइ प्रोडेक्ट वाली चीजों को खाने से बचते हैं। इनमें मांस, मछली, डेयरी उत्पाद, अंडे और शहद जैसी चीजें शामिल हैं।
इस तरह की डाइट का पालन करने वाले लोग अक्सर जाने-अनजाने कई ऐसे पैक्ड फूड आइटम्स का सेवन कर लेते हैं, जिनमें पशुओं पर आधारित प्रोटीन या नॉनवेज के कुछ तत्व हो सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी पहचान कैसे की जा सकती है और शाकाहारी/वेगन वाले लोगों को किन चीजों को खाने से बचना चाहिए?
इन कोड्स से कर सकते हैं पहचान:-
कई खाद्य पदार्थों में पशु-व्युत्पन्न सामग्री या एडिटिव्स हो सकते हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं। जाने-अनजाने शाकाहारी/वेगन का पालन करने वाले लोग भी इनका सेवन कर लेते हैं। इस तरह की चीजों से बचने के लिए कुछ फूड कोड्स को ध्यान में रखना मददगार हो सकता है। कई फूड एडिटिव्स, पशु उत्पादों से प्राप्त किए जाते हैं, इनके पैकेज पर इस तरह के कोड्स E120, E322, E422, E 471, E542, E631, E901 और E904 हो सकते हैं। इन कोड्स का मतलब ऐसे खाद्य पदार्थों में कोई पशु आधारित या नॉन-वेगन चीज हो सकती है।
कुछ प्रकार के डार्क चॉकलेट:-
डार्क चॉकलेट आमतौर पर शाकाहारी होते है। लेकिन कुछ किस्मों में पशु-व्युत्पन्न उत्पाद हो सकते हैं। कुछ प्रकार के डार्क चॉकलेट में मिल्क फैट, मिल्क सॉलिड, बटर या फिर नॉन फैट मिल्क पाउडर होता है, जिसे आमतौर पर वेगन डाइट वाले लोग खाने से परहेज करते हैं। शाकाहारी लोग इसका सेवन कर सकते हैं पर वेगन डाइट का पालन करने वालों को इससे बचाव करना चाहिए।
पोटैटो चिप्स:-
पोटैटो चिप्स वैसे तो आलू से बनाए जाते हैं पर फ्लेवर्ड चिप्स के कुछ ब्रांड्स को लेकर आपको ध्यान रखने की आवश्यकता है। कुछ चिप्स में फ्लेवर मिलाने के लिए पाउडर्स चीज डाला जाता है। इनमें कुछ डेयरी इंग्रीडिएंट्स जैसे कैसिइन हो सकते हैं। कैसिइन को आहार विशेषज्ञ प्रोटीन या एनिमल ड्राइब्ड एंजाइम के तौर पर मानते हैं जिनका सेवन वेगन डाइट वालों को करने से बचना चाहिए। पैक पर इन एंजाइम्स के बारे में दी गई जानकारी जरूर पढ़ें।