ऑटोमोबाइल। Audi India की नई प्रीमियम लग्जरी सेडान कार 2022 ऑडी ए8 एल फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग आधिकारिक तौर पर 12 जुलाई को की जाएगी और साथ ही इसकी कीमतों का भी एलान हो जाएगा। 4-सीटर सेडान कार Audi A8 L के इंटीरियर और एक्सटीरियर लुक में कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे।
Audi A8 L भारत में ब्रांड के सेडान लाइनअप के टॉप पर है और अपडेटेड मॉडल मर्सिडीज एस-क्लास और BMW 7 सीरीज जैसी कारों को टक्कर देगी।
बुकिंग डिटेल्स:-
नई ऑडी ए8 एल के लिए बुकिंग मई के पहले हफ्ते में शुरू हो गई थी। कंपनी 10 लाख रुपये की टोकन राशि के भुगतान के साथ इस लग्जरी सेडान की बुकिंग कर रही है।
टीजर जारी:-
ऑडी इंडिया ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट A8 L फ्लैगशिप सेडान कार का टीजर जारी किया था। इसमें टीजर में कार के सिल्क लाइट देखने को मिलती है, जो रियर लाइट बार में मौजूद है। इसके साथ ही कार में कंपनी के सिग्नेचर OLED लाइट्स भी देखने को मिलती हैं। टीजर को देखने से यह कार कई मामलों में काफी एडवांस्ड दिखाई देती है।
लुक और फीचर्स:-
A8 L का लुक काफी शानदार है। केबिन कंफर्ट और ड्राइव क्षमताओं के महत्वपूर्ण एलिमेंट्स दिए गए हैं। कार के फ्रंट में एक बड़ा ग्रिल है, जिसके दोनों ओर नए स्टाइल के मैट्रिक्स एलईडी टेललाइट्स और स्लीक एलईडी लाइट बार हैं। फ्रंट बंपर को भी अपडेट किया गया है। अंदर की तरफ इंफोटेनमेंट स्क्रीन को अपडेट किया गया है जबकि फोल्डिंग सेंटर कंसोल टेबल और कूलर भी दिया गया है।
इंजन डिटेल्स:-
2022 Audi A8 L में एक 3.0-लीटर TFSI पेट्रोल इंजन मिलता है जिसे 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 340 hp का पावर और 540 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसके साथ कंपनी ने इस बात पर भी रोशनी डाली है कि ड्राइव ड्रायनैमिक्स और एयर सस्पेंशन सेट अप में काफी सुधार किया गया है।