बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का लाइट वर्जन भारत में जल्द होगा लॉन्च
नई दिल्ली। यदि आपको भी इस बात का मलाल है कि आपके पास कम रैम वाला है जिस पर बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया नहीं खेल पा रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। क्राफ्टोन आपको जल्द तोहफा देने वाली है। BGMI Lite को भारत में लॉन्चिंग के लिए कंपनी प्लानिंग कर रही है जिसे कम रैम और स्टोरेज वाले फोन पर खेला जा सकेगा। BGMI के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोल का आयोजन हुआ है, जिसमें BGMI Lite को लेकर सवाल पूछे गए हैं।
यूजर्स से पूछा गया है कि क्या वे BGMI का लाइट वर्जन चाहते हैं, हालांकि गेम को डेवलप करने वाली कंपनी क्राफ्टोन ने BGMI Lite की लॉन्चिंग तारीख या फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं दी है। BGMI को इसी साल जुलाई में भारत में लॉन्च किया गया है जो कि पिछले साल बैन हुए पबजी मोबाइल का अपग्रेडेड वर्जन है। क्राफ्टोन ने PUBG: New State गेम को पिछले सप्ताह ही भारत में लॉन्च किया गया है। PUBG: New State को बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को डेवलप करने वाली कंपनी क्राफ्टोन ने लॉन्च किया है। लॉन्चिंग के महज एक सप्ताह के अंदर एक करोड़ डाउनलोड्स का आंकड़ा पार कर लिया है। PUBG: New State एंड्रॉयड और आईओएस के लिए फ्री में उपलब्ध है। पिछले सप्ताह ग्लोबल लॉन्चिंग के बाद PUBG: New State के साथ कई भारतीय प्लेयर्स को दिक्कत हुई। कई घंटों तक प्लेयर्स गेम को खेलने में असफल रहे थे। डाउनलोड्स का यह आंकड़ा गूगल प्ले-स्टोर का है। एपल एप स्टोर पर डाउनलोड्स की संख्या के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। PUBG: New State में फिलहाल प्लेयर्स को रिवार्ड्स भी मिल रहे हैं। यह रिवार्ड प्री-सेशन के तहत 11 नवंबर से लेकर 1 दिसंबर तक मिलेंगे। इस गेम को भारत समेत 200 देशों में लॉन्च किया गया है।