नौकरी। बिहार सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने ऑफिस अंटेंडेंट के रिक्त पदों पर भर्ती जारी की है। इसके लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से हो रहे हैं। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने की इच्छा रखते हैं, वे अपना आवेदन बिहार सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट dst.bihar.gov.in पर जाकर जमा कर सकते हैं।
इस तारीख तक करें आवेदन:-
बिहार सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से जारी की गई भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 सितंबर, 2022 से शुरु है। भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर, 2022 तक अपना आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि इस भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही होंगे।
शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा:-
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास पदों के अनुसार योग्यता और आयु-सीमा मांगी गई है। सामान्य वर्ग के आवेदकों को 500 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे। इस भर्ती के माध्यम से कुल 309 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।