birsa munda birth anniversary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रांची में भगवान बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. बता दें कि प्रधानमंत्री सुबह झारखंड की राजधानी रांची स्थित भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क और स्वतंत्रता सेनानी म्यूजियम पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी के साथ सीएम हेमंत सोरेन, केंद्रीय जनजातीय कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा और झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी मौजूद रहे.
खूंटी जिले का करेंगे दौरा
आपको बता दें कि पीएम मोदी झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री मंगलवार को झारखंड पहुंचे और उन्होंने मंगलवार रात रांची में एक रोड शो किया. वहीं, बुधवार सुबह भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थान खूंटी जिले जाएंगे, जहां वह 24 हजार करोड़ रुपये की जनकल्याणकारी योजनाओं का अनावरण करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी खूंटी जिले में भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थान उलिहातु गांव भी जाएंगे और तीसरे जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे.
#WATCH | Jharkhand: Prime Minister Narendra Modi visits Bhagwan Birsa Munda Memorial Park cum Freedom Fighter Museum in Ranchi and pays floral tribute to Birsa Munda. pic.twitter.com/v8IpTtMgaL
— ANI (@ANI) November 15, 2023
24 हजार करोड़ रुपये की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री मोदी जिन 24 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, उनका फोकस विशेष रूप से कमजोर जनजातीय वर्ग पर रखा गया है. बता दें कि पीएम मोदी झारखंड से ही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी पीएम किसान योजना के 18 हजार करोड़ रुपये की किस्त भी जारी करेंगे और राज्य में 7200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे.
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने झारखंड दिवस को लेकर कहा कि ‘झारखंड अपने खनिज खनन के साथ ही बहादुरी, साहस और आत्मसम्मान के लिए भी जाना जाता है. यहां मेरे परिवारजनों ने देश की तरक्की में अहम योगदान दिया है. मैं स्थापना दिवस के मौके पर झारखंड के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.’
ये भी पढ़े:- Today Horoscope: मिथुन और तुला राशि वालों को आज मिलेगी गुड न्यूज, जानिए अन्य राशियों का हाल!