BJP 4th Candidates List: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पुडुचेरी और तमिलनाडु से लोकसभा उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं. भाजपा के इस लिस्ट में कुल 15 उम्मीदवारों के नाम हैं. जिनमें से तमिलनाडु के लिए 14 नामों का ऐलान किया गया है.
BJP 4th Candidates List: कहां से किसे मिला टिकट
लोकसभा सीट प्रत्याशी का नाम
पुडुचेरी ए.नमस्सिवायम
तिरुवेल्लूर वी.बालागणपति
चेन्नई उत्तर पॉल कनागराज
तिरुवन्नामलाई ए.अश्वाथामन
नामाक्कल के.पी.रामलिंगम
तिरुप्पुर ए.पी.मुरुगनंदम
पोलाची के.वसंतराजन
करूर वी.सेंथिलनाथन
चिदंबरम पी.कार्थियायिनी
नागापट्टिनम एसजीएम रमेश
थांजावुर एम.मुरुगानंदम
शिवगंगा डॉ. देवनाथम यादव
मदुरई प्रो. रामाश्रीनिवासन
विरुधुनगर राधिका सरथकुमार
तेनकासी बी.जॉन पांड्यन
आपको बता दें कि देश में 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव शुरू हो रहा है. जो सात चरणों में सम्पन्न होगा. 19 अप्रैल को इस चुनाव के पहले चरण का मतदान किया जाएगा. तमिलनाडु और पुडुचेरी में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में ही वोटिंग की जाएगी.
इसे भी पढ़े:- Bihar: भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे देश के सबसे बड़े पुल का गिरा एक हिस्सा, एक की मौत, कई घायल