भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की बनाएगी सरकार: अमित शाह
गोवा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उम्मीद जताई है कि गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। हालांकि अभी चुनाव दूर हैं, लेकिन मैं गोवा की जनता से अपील करता हूं कि वह राज्य में फिर भाजपा सरकार बनाने के लिए मन बना ले। गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को गोवा के धारबंडोरा में राष्ट्रीय फोरेंसिक साइंसेस यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर को याद किया और कहा कि उन्होंने इस राज्य को उसकी पहचान दी। पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर को सेना के लिए वन रैंक, वन पेंशन देने के लिए भी याद किया जाएगा। भारत पीएम मोदी और पर्रिकर को हमेशा याद करेगा। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि गोवा व केंद्र में डबल इंजन की भाजपा सरकार राज्य के विकास में मदद करेगी। दक्षिण गोवा के धारबंडोरा में एनएफएसयू की आधारशिला रखने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पर्यटन आधारित इस राज्य में 15 नवंबर से चार्टर्ड फ्लाइट्स आना शुरू हो जाएगी। उन्होंने पीएम मोदी ने इसकी इजाजत दे दी है। शाह ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ये उड़ानें शुरू होने के बाद राज्य में पर्यटक बढ़ेंगे। शाह ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत नीत गोवा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उसने राज्य के सभी पात्र लोगों केा कोविड-19 के टीके का पहला डोल लगा दिया। इसके साथ ही उन्होंने अपील की कि नागरिकों को दोनों खुराक जल्दी लगा दी जाएं।