बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की तारीखों का हुआ एलान
नौकरी। बिहार लोकसेवा आयोग (बीपीएससी) 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2021 की तारीखों का एलान आयोग द्वारा कर दिया गया है। उम्मीदवार ध्यान दें कि इस परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाएगा। जो उम्मीदवार बीपीएससी द्वारा आयोजित की जा रही इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वह अधिक जानकारी के लिए आयोग के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जा सकते हैं। बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए पंजीयन प्रक्रिया की शुरुआत 30 सितंबर 2021 को की गई थी। उम्मीदवार 5 नवंबर 2021 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा को पास करेंगे, वह मुख्य परीक्षा में शीमिल होंगे। मुख्य परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अंतिम परिणामों की घोषणा की जाएगी। बीपीएससी की 67वीं संयुक्त परीक्षा का आयोजन 723 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए किया जा रहा है। चयनित उम्मीदवारों को बिहार प्रशासनिक सेवा, बिहार शिक्षा सेवा और अन्य कई विभागों में नियुक्ति दी जाएगी।