BPSC : बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहें है. इस दौरान उन्हें पप्पू यादव का भी समर्थन मिला है. ऐसे में बिहार के कई जगहों पर ट्रेनों को रोक दिया गया है. वहीं बीपीएससी की परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर भी धरने पर बैठे हुए हैं.
बता दें कि गांधी मैदान में छात्रों का धरना लगातार 17वें दिन भी जारी है. वहीं आज छात्रों के प्रदर्शन को सांसद पप्पू यादव का समर्थन मिलने के बाद सांसद समर्थकों ने जगह-जगह चक्का जाम किया है और ट्रेनों को भी रोका है.
सड़कों पर भी उतरे प्रदर्शनकारी
इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि बिहार और पूरा देश छात्रों को लेकर बहुत चिंतित है. यह लड़ाई सिर्फ BPSC की नहीं, बल्कि 13 करोड़ लोगों के बच्चों के भविष्य की लड़ाई है. राजनेता, कोचिंग माफिया और अधिकारियों ने मिलकर उनके जीवन को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि 1988- 89 से आज तक पेपर लीक का मामला चल रहा है, लेकिन अब तक इस पर कोई निर्णय नही लिया गया है.
सांसद ने कहा कि हम इस मामले को लेकर स्पष्ट हैं कि हमें नए गवर्नर से भी मिलना होगा. वहीं, प्रदर्शनकारियों में से एक ने कहा कि बिहार सरकार ने 4 लाख छात्रों के भविष्य को दांव पर लगाकर हमें सड़कों पर आने के लिए मजबूर किया. हम 16 दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार अभी भी बेफिक्र है.
अनशन जारी रखेंगे प्रशांत किशोर
वहीं जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “हम अपना काम कर रहे हैं सरकार को अपना काम करने दीजिए. अनशन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अभी तक मुझे उठाने कोई नहीं आया, जब आएगा तो देखा जाएगा. मैं पिछले ढाई साल से बिहार में काम कर रहा हूं, अगर मैं राजनीति नहीं करूंगा तो क्या करूंगा? अगर आप किसी को पीटते हैं और मैं उनके समर्थन में यहां बैठा हूं- और फिर आप इसे राजनीति कहते हैं, तो मैं राजनीति कर रहा हूं.
नीतीश कुमार को कोई चिंता नहीं
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में नीतीश कुमार कोई काम नहीं करना चाहते हैं, वो सिर्फ सत्ता में रहना चाहते हैं और यही वजह है कि कारोना के समय उन्होंने बिहार के लोगों की मदद नहीं की. उन्हें किसी बात की कोई चिंता नहीं, सिवा सत्ता में रहने के.