नई दिल्ली। एनटीपीसी ने माइनिंग ओवरमैन, ओवरमैन, मैकेनिकल सुपरवाइजर और अन्य पदों के लिए 152 पदों पर भर्ती आमंत्रित की है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार NTPC की आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। NTPC लिमिटेड भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई निर्धारित की गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 5 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन पर विचार किया जाएगा।
भरें जाने वाले कुल पदों की संख्या
NTPC के तहत कुल पद – 152
माइनिंग ओवरमैन के लिए – 84 पद
ओवरमैन (मैगजीन) के लिए – 7 पद
मैकेनिकल सुपरवाइजर के लिए – 22
विद्युत पर्यवेक्षक के लिए – 20 पद
व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक के लिए – 3 पद
खदान सर्वेक्षण के लिए – 9 पद
खनन सरदार के लिए – 7 पद
आवेदन शुल्क
NTPC के इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सामान्य/ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है। वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / एक्सएसएम श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।