नौकरी। अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आंमत्रित किया है। जो भी उम्मीदवार 10वीं पास है और इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, वे APSSB की आधिकारिक वेबसाइट apssb.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है। आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 9 जून से शुरू होगी। इस भर्ती के तहत 1370 खाली पदों को भरा जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत तिथि- 09 जून 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 जून 2023
पीईटी/पीएसटी तिथि – 18 अगस्त 2023
संभावित लिखित परीक्षा तिथि: 26 अगस्त 2023
रिक्ति पदों की संख्या
संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) के तहत भरे जाने वाले पदों की संख्या- 1370
शैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल/लैब असिस्टेंट- जो उम्मीदवारों इन पदों पर आवेदन करना चाहते है उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।
MTS- इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास या आईटीआई या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।
आयु सीमा
जो उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन करपा चाहते हैं, उनकी आयुसीमा 18 से 35 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी) के बीच होनी चाहिए।
मिलने वाली सैलरी
कांस्टेबल / फायरमैन – 25,500 से 69,100 रुपये
लैब अटेंडेंट – 19900 से 63200 रुपये
MTS – 18000 से 56900 रुपये
चयन मानदंड
इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन PST/PET, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
APST उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 150/- रुपये
सामान्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 200/- रुपये
पीडब्ल्यूडी – कोई शुल्क नहीं