नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने चेन्नई में दो वित्त समूहों पर छापे मारते हुए 300 करोड़ रुपये का काला धन पकड़ा। यह छापेमारी 23 सितंबर को 35 ठिकानों पर की गई। विभाग ने बयान दिया कि अब तक 300 करोड़ की अघोषित आय सामने आने के साथ-साथ 9 करोड़ का अघोषित कैश भी बरामद हुआ है। दस्तावेजों की जांच में पता चला कि इन समूहों ने कई बड़े कारोबारी घरानों और उद्योगपतियों को ब्याज पर पैसा दिया है। अधिकतर लेन-देन कैश में होता है। इसके बारे में शिकायत हुई थी कि यह समूह बड़ी मात्रा में ब्याज वसूलते हैं, हालांकि आय में इसे नहीं दर्शाते। ब्याज को डमी बैंक खातों में जमा करवाया जाता है, इसे टैक्स में नहीं दिखाया जाता। बड़ी संख्या में संपत्ति में निवेश भी सामने आया है।