जम्मू-कश्मीर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज होने वाले एयर शो के मद्देनजर शनिवार को डल झील के ऊपर दिन भर वायु सेना के लड़ाकू विमान व हेलिकॉप्टर मंडराते रहे। रिहर्सल के दौरान चिनूक हेलिकॉप्टर ने भी हैरतअंगेज करतब दिखाए। रविवार को उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा कार्यक्रम का एसकेआईसीसी से शुभारंभ करेंगे। डल इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रिहर्सल के दौरान पायलटों ने कुशलता से नेविगेट करने, समन्वय करने और सिंक्रोनाइज करने की अपनी क्षमता को प्रदर्शित किया। इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोगों व पर्यटकों ने एयर शो का आनंद उठाया। कश्मीर के युवाओं में राष्ट्रवाद की भावना पैदा करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। भारतीय वायु सेना में नौकरी के अवसरों के बारे में युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए शो का थीम ‘गिव विंग्स टु योर ड्रीम्स’ रखा गया है। एयर शो में सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम, पैरामोटर और पावर्ड हैंग-ग्लाइडर डिस्प्ले, मिग-21 बाइसन द्वारा फ्लाईपास्ट, एसयू-30 एयरक्राफ्ट द्वारा एरोबेटिक्स एयर डिस्प्ले होगा। इसके अलावा आकाशगंगा स्काई डाइविंग डिस्प्ले, सिम्फ नी ऑर्केस्ट्रा डिस्प्ले और प्रेरणादायी फोटो प्रदर्शनी भी शामिल होगी।