गाज़ीपुर। महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवाएं अविनाश चन्द्र के निर्देश पर जिन जनपदो में मुख्य अग्निशमन अधिकारी नियुक्त नहीं है। उन जनपदो में अग्निशमन विभाग की समीक्षा व अग्निशमन वाहनों, मशीनों उपकरणों व जनशक्ति के साथ फायर स्टेशन के भवनों एवं फायर सर्विस का टर्नआउट व रेस्पांस टाइम व अग्निदुर्घटना पीड़ित व्यक्तियों का फीडबैक पता करने व उसकी समीक्षा व ऑडिट करने व उसमे सुधार के लिए सुझाव देने के लिए आदेश दिए गए थे। उसी क्रम में मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह द्वारा जनपद गाजीपुर में फायर स्टेशन पुलिस लाइन व निर्माणाधीन फायर स्टेशन जमानियां, जखनियां व सैदपुर में निर्देशानुसार वाहन/मशीन/उपकरण/जनशक्ति/भवन आदि का आडिट/समीक्षा की गई।
महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवाएं अविनाश चन्द्र की अपेक्षा अनुसार जनता को अग्निशमन विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओ को पारदर्शी व जबाबदेह बनाये जाने व अग्निशमन विभाग को वर्तमान व भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक संसाधनों की समीक्षा करते हुए मांगपत्र प्रेषित करने व उपलब्ध संसाधनों से ही आमजनमानस को लाभान्वित करने व उनकी जीवनरक्षा व सम्पत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समूचे स्टाफ को उत्प्रेरित किया गया।